How To Make Notes नोट्स कैसे बनाये

How to make Notes in hindi (नोट्स कैसे बनाये )

अच्छे नोट्स किसी भी Student के सफलता खुला रहस्य होता है, नोट्स बनाना Students के परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग होता हैं । अच्छे नोट्स Exam में अच्छे Marks/Grade लाने में सहायता करते हैं, किसी भी परीक्षा परीक्षा में सफल Students ये मानते हैं, कि उनकी सफलता में नोट्स का Important Role था । अच्छे नोट्स बनाना भी एक कला हैं, तो आइये आज नजर डाले की अच्छे नोट्स कैसे बनाते हैं :-

Making good notes (अच्छे नोट्स बनाना): आइये सबसे पहले जानते हैं, कि एक अच्छे नोट्स के क्या-क्या गुण होते हैं :-

  1. आसानी से समझ आने वाला ।
  2. Revision करने में आसान, इससे आपको समय बचाने में सहायता मिलेगी, क्युकी आपके पास Exam के समय दुबारा से पूरी Book पढ़ने के लिए समय नहीं होगा ।
  3.  इसे पढने से आपको Class के Lecture और Book की पढ़ी हुई बाते याद आ जाती हैं ।
  4.  इसमें Books, Lectures की Collective Information And Knowledge होती हैं ।  
  5.  पढने में आपका Interest बढ़ाये ।
  6.  नोट्स आपकी अपनी Hand Writing में होता हैं, तो आपको पढ़ते समय अच्छा भी लगता हैं, और आप उसको आसानी से समझ भी जाते हैं इससे आप तेजी के साथ Revision भी कर सकते हैं ।
  7. यह आपको Food For Thought Provide कराता हैं ।

Steps of making good Notes (अच्छे नोट्स बनाने के चरण)

                                            नोट्स बनाने के मुख्यतः 2 Steps होते हैं :- 
  1. Taking Notes From Classrooms Lectures And Books Or Guide Book     (Classroom के  Lecture से व बुक्स से नोट्स तैयार  करना)
  2.  Shaping them (नोट्स को आकार देना)

Taking Notes from Classrooms lectures (कक्षाओ के लेक्चर से नोट्स बनाना)

  •   Class में Alert हो कर बैठिये, और Lecture को बहुत ही ध्यान से ईमानदारी पूर्वक सुनिए ।
  • Teachers के प्रति श्रद्धा रखिये, ये हमेशा मान कर चलिए, की वे आपसे ज्यादा ही जानते हैं। For Example: आप कही जा रहे हैं और आपको बहुत ज्यादा प्यास लगी हैं, आपको एक नल दिखाई देती है, तब आप क्या करते हैं? आप ही नल तक जायेगे और नल में जहाँ से पानी निकलता हैं वो काफी नीचेहोता हैं, तो पानी पीने के लिए आपको ही झुकना पड़ेगा, नल ऊपर नहीं हो जाएगी  ।इसी प्रकार जब आप Class Room में पढने बैठे, Teacher का आदर करे , उनका सम्मान करें इससे आपके  Mind में Positive Energy का संचार होगा और आप अच्छे से उनकी बातो को समझ पाएंगे ।
  •  Main Points को लिखते चलिए ।
  • Teacher द्वारा बताये जा रहे Technical Terms, Definitions, और अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों को नोट करते चलिए, इनका  विशेष महत्व होता हैं, इसीलिए ये आपके नोट्स में अवश्य होने चाहिए ।
  • कई बार Teacher आपको उस टॉपिक से Related  कुछ Additional  Information Provide कराते हैं, जो आपकी Text Book में नहीं होते हैं, उन्हें अवश्य नोट करिए हमेशा याद रखिये CONTENT IS KING” 
  • Class Room में पढाते समय Teachers, Table, Diagram, Chart, अपनी खुद की बनायीं गयी तकनीक और Images का इस्तेमाल आपको समझाने के लिए करते हैं । उन्हें अपनी कॉपी में Draw करिए, ये आपके लिए काफी Important होगे, क्योंकि आपका Mind Images को ज्यादा अच्छे से Accept करता हैं और ज्यादा समय तक याद भी रखता हैं ।

Taking Notes From Text Book & Guide Book 
(Text Book और Guide Book से नोट्स बनाना)

  • Books से Notes बनाने से पहले आप जिस परीक्षा के लिए पढ़ रहे हैं, उस परीक्षा  के पिछले कुछ सालो (कम से कम 5 साल ) के Unsolved Papers  अपने पास रखिये । 
  • Unsolved Papers को बहुत ही ध्यान से पढ़िए, मैं एक बार दोहराना चाहूँगा, कि आप Unsolved Papers को बहुत ही ध्यान से पढ़िए ।
  •  Unsolved Papers को पढने के दौरान ये Find करिए, कि किस सेक्शन से ज्यादा Question पूछे गए हैं, और उनका Nature क्या हैं ।
  • यदि आपके पास Text Book और Guide Book दोनों Available हैं, तो अच्छा रहेगा कि आप दोनों को ध्यान से पढ़ें ।
  •   प्रत्येक Paragraph से Important Key Points निकालिए, जिसको पढने से या देखने से आपको पूरा पैराग्राफ याद आ जाये ।
  •  Book में दिए गए Technical Terms को अपने नोट्स में जरुर शामिल करें और उसे याद भी कर लें ।
  •  Text Book और Guide Book में दोनों में दी गयी Definition और अन्य तथ्यों को ध्यान से पढ़ें और उसे समझे फिर उन्हें अपने शब्दों में नोट कर लें, और उसे अपने दैनिक जीवन में होने वाले क्रिया कलापों से लिंक कर दे, इससे आप जब भी कोई कार्य करना शुरू करेगे तो वह आपको याद आएगी जिससे आपका वह पर एक बार Revision हो जायेगा, Linking Method के बारें में अगर आपको Detail में जानना हो तो आप हमें कमेंट में बताएं या फिर ईमेल करें हम आपको उस पर एक पूरा आर्टिकल सरल भाषा में उपलब्ध करवायेगे ।  

Shaping Notes (नोट्स को आकार देना)

  • Class Room से नोट्स बनाना थोडा कठिन होता हैं, क्युकी आपको इसके साथ-साथ Lecture पर भी Focus   करना होता हैं । यहाँ पर मैं आपको Suggest करूँगा, कि आप क्लास रूम से Directly नोट्स ना बनाये आप     क्लास रूम में लेक्चर के दौरान एक रफ़ नोटबुक  का उपयोग करें, फिर बाद में उसमे होने वाली गलतियों को सुधारे  और उन्हें अपने नोट्स के रूप में परिवर्तित कर ले । रफ नोटबुक का उपयोग करने एक और फायदा ये होगा किजब आप उन्हें दुबारा से अपने नोट्स में लिखने लगेगे तो साथ-साथ आपका एक बार Revision भी हो जायेगा ।
  • इसी प्रकार जब आप Books से नोट्स बनाते हैं,  और उस समय आप उसे ध्यान से पढने लगते है, तो भी आप अपने नोट्स को सही आकार नहीं दे पाएंगे । यहाँ पर आप Directly नोट्स बना सकते हैं, लेकिन अगर आप रफ नोटबुक  का उपयोग करते हैं, तो आपका एक बार Revision हो जायेगा । 
  • नोट्स को सही आकार देने से आपको हर चीजे व्यस्थित (Systematic) तरीके से उपलब्ध  हो जाती हैं, और आपको Revision के समय कम समय लगता हैं जिससे आप अपना समय बचा सकते हैं । 

 नोट्स बनाते समय निम्न बातो का ध्यान रखकर उन्हें  आप और अच्छा बना सकते हैं :-

  •  नोट्स को बनाते समय Heading और Sub-Heading का उपयोग करिए ।
  •  नोट्स को Point wise, Paragraphs में लिखिए ।
  • नोट्स में Diagram, Tables, Charts और Images को जरुर स्थान दीजिये ।
  • किसी पैराग्राफ के लिए एक कोई एक Word या Image बनाइये जिसको पढ़ते ही या देखते ही आपके माइंड में पूरा पैराग्राफ याद आ जाये ।
  • नोट्स बनाते समय अच्छी हैण्ड राइटिंग का इस्तेमाल करिए ।
  • किसी एक Subject के नोट्स एक ही नोटबुक में बनाइये, हर Lesson के लिए अलग-अलग Page का उपयोग करिए, और Lessons को एक दूसरे से जोड़ कर देखिये ।
  •  किसी एक Lesson पर नोट्स बनाने के बाद, उसे एक बात जरुर पढ़ ले और कुछ Important Points पेंसिल से Under Line कर ले, ये आपके फिर से Revision में बहुत Help करेगा ।
  • और अंत में मैं आपसे एक बात  और कहना चाहूँगाकि आप अपनी पॉकेट में पॉकेट डायरी रखेइस डायरी में आप जिस टॉपिक पर नोट्स बना रहे हैं, उसके Main Ideas और Formulae नोट करते चलिए । जब भी आपको थोड़ा सा खाली समय मिले उस डायरी को देखिये इससे आपके दिमाग में उस टॉपिक से Related हर बातें याद आने लगेगी । अगर आपके Mind में कुछ Question बनाते हैं, जिनका Answer आप तत्काल न ढूढ़ पा रहे हो तो उसे भी इस डायरी में नोट कर ले और बाद में Books में  उनका Answer ढूढने का प्रयास करिए, यदि फिर भी Problem Solve नहीं होती तो आप अपने Teacher और Friends की Help ले सकते हैं ।

मैं आशा करता हूँ, कि आप अच्छे नोट्स कैसे बनाये समझ गए होगे और  आप इस पोस्ट में बताई गयी बातों का पालन करके अपने नोट्स को बहुत ही अच्छे से बनायेगे जो आपको आने वाली परीक्षा में सफल होने में मदद करेंगे ।

आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताएं , इसी तरह की और पोस्ट पढने के लिए आप www.kitabtak.com को समय-समय पर विजिट करते रहें, किताब तक पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।
आपका समय शुभ हो,


Post a Comment

NextGen Digital Welcome to WhatsApp chat
Howdy! How can we help you today?
Type here...